बिग ब्रेकिंग-दिल्ली से पौड़ी जा रही कार रामनगर मे सड़क हादसे का शिकार,फायर के जवानों ने साइड खिड़की काटकर कड़ी मशक्कत के बाद किया रेस्क्यू,वीडियो

ख़बर शेयर करें -

रेस्क्यू विवरण फायर स्टेशन रामनगर

रामनगर-आज मंगलवार को समय 04=15 am बजे कोतवाली रामनगर के माध्यम से fs के टेलीफोन नंबर 255861 पर सूचना प्राप्त हुई कि चिलकिया पावर हाउस रामनगर में एक कार का एक्सीडेंट हो गया है।सूचना मिलने पर फायर स्टेशन रामनगर से एक रेस्क्यू यूनिट टीम तुरंत घटनास्थल पहुंची।

घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि चिलकिया पावर हाउस काशीपुर रोड रामनगर में एक कार का एक्सीडेंट हो रखा था। पूछने पर पता चला कि नारायण विहार दिल्ली से जगतपुरी नागचुला पौड़ी उत्तराखंड आ रही गाड़ी में चालक को नींद आ जाने के कारण गाड़ी डिसबैलेंस होकर रोड के साइड में गड्ढे में जा गिरी जिस कारण गाड़ी नंबर UK19TA 0722 में बैठे 03 महिला 02 बच्चे व 04 पुरुष में से चार लोगों को चोट आ गई तथा ड्राइवर के साथ वाली सीट पर बैठे व्यक्ति प्रताप सिंह सन ऑफ जगरीक सिंह के दोनों पैर एक्सीडेंट होने के कारण फस गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः कोटाबाग प्रकरण में चौकी प्रभारी और सिपाही पर गिरी गाज

जिसे fs यूनिट द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए आयरन कटर की सहायता से सीट को नीचे से काटकर तथा साइड खिड़की को काटकर कड़ी मशक्कत कर व्यक्ति को सकुशल बाहर निकल गया l तत्पश्चात घायल व्यक्तियों को 108 व 112 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में पहुंचाकर फायर यूनिट टीम वापस fs पर उपस्थित हुए।
एक्सीडेंट होने के कारण किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
गाड़ी में बैठे व्यक्तियों के नाम निम्न है।
महेशी देवी सन ऑफ मोहन राम
गौरव सन ऑफ भूरे सिंह
गणेश सन ऑफ तारा दत्त
मन्नू रावत सन ऑफ मानसिंह रावत
प्रताप सिंह सन ऑफ जगरीक सिंह

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम: इन जिलों में अगले तीन दिन भारी बारिश, रेड अलर्ट

Fire service unit team
LFM मदन सिंह राणा
DVR रमेश चंद्र बंगारी
FM रविंद्र कुमार
FM हरकेश सिंह
FM महमूद अली

Ad_RCHMCT