बिग ब्रेकिंग:-हल्द्वानी से भवाली की ओर जा रही कार मे लगी अचानक आग,फायर के जवानों ने 2 पुरूष 2 महिला को वाहन से निकाला सुरक्षित,बचाई जान

ख़बर शेयर करें -

भीमताल व फायर यूनिट पुलिस टीम ने शेवरले क्रूज कार में लगी आग पर किया काबू 2 पुरूष 2 महिला को वाहन से निकाला सुरक्षित बचाई जान।

यह भी पढ़ें 👉  गर्जिया मेला-गर्जिया में प्रशासन की बैठक: सुरक्षा, पार्किंग और महिलाओं की सुविधा पर विशेष ध्यान

हल्द्वानी से भवाली की ओर जा रही कार DL3CBV 0759 (शेवरले क्रूज) में आमडाली भीमताल के पास अचानक आग लग गई, जिसमें 4 व्यक्ति (2 पुरूष 2 महिला) सवार थे।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- युवती ने साड़ी के फंदे से दी जान, परिवार सदमे में

सभी को वाहन से सकुशल बाहर निकाल गया। कार के अगले हिस्से पर लगी आग को थाना भीमताल एवं पुलिस फायर यूनिट द्वारा पानी डाल कर काबू किया गया।

Ad_RCHMCT