बिग ब्रेकिंग:-यहाँ फेसबुक पर दानिश बना दीपक,महिला को झूठे प्रेम मे फसाँकर बनाये शारीरिक सम्बन्ध,अब पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर झूठे प्रेम मे फसाँकर बलात्कार करने वाले आरोपी को थाना गदरपुर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर भेजा जेल।

दानिश उर्फ दीपक पुत्र नन्ने निवासी सकैनिया शिव मंदिर कालोनी थाना गदरपुर उ0सि0नगर में वर्तमान में निवास कर रहा है। 16 वर्ष पूर्व ग्राम सवाई की मण्डी स्वार जिला रामपुर उ0प्र0 से आकर सकैनिया शिव मंदिर कालोनी गदरपुर में बस गये थे, और यहां पर आकर टैक्सी स्टैण्ड मे FG में टैक्सी चलाया करता था

तथा इसके माता पिता फल सब्जी की ठेली लगाकर फल बेचने का कार्य किया करते थे। वर्ष 2017 में XYZ नाम की महिला से इसकी जान पहचान हुई , जिसने अपना नाम दानिश के बजाय दीपक होना बताया तथा अविवाहित होना बताया तथा उसको अपने प्रेम जाल में फंसाकर दोस्ती कर ली

धीरे-धीरे दोस्ती के नाम पर उस महिला श्रीमती XYZ से जो धौलपुर रुद्रपुर में चावला की गत्ता फैक्ट्री में नौकरी करती है बहाने बनाकर प्रत्येक माह पैसे की मांग करनें लगा तथा दीपक नाम की फेसबुक आईडी बनाकर महिला से अश्लील बाते तथा अश्लील फोटो भी भेजता रहा तथा उसको ब्लैक मेल करता रहा।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(हल्द्वानी) विजिलेंस ने सहायक अभियन्ता को 10,000 / रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथो किया गिरफ्तार

इस संबन्ध में महिला को जानकरी होने के बाद यह शादी शुदा है और इसके तीन बच्चे है और यह दीपक नही बल्कि दानिश नाम का व्यक्ति है ,इसके बाद दिनांक 21/9/2022 को महिला द्वारा प्रार्थना पत्र देकर थाना गदरपुर में मुकदमा पंजीकृत कराया गया।

बुधवार को वादनी मुकदमा xyz थाना गदरपुर ऊ0सि0न0 द्वारा दी गयी तहरीर बावत सकैनिया दानिश पुत्र नन्ने द्वारा दीपक नाम अपनी नाम की झूठी फेसबुक आईडी बनाकर वादिनी को लब जिहाद में फसाकर उसके साथ शारीरिक संबन्ध बनाना व अश्लील विडियो बनाकर ब्लैक मेल करके पैसे वसूलना पैसे न दिये जाने पर गाली – गलौच कर जान से मारने की धमकी देने विषयक प्राप्त तहरीर पर मु FIR N0. 221/2022 U/S 153A (B)/376/386/417/420/504/506 IPC बनाम दानिश पुत्र नन्ने निवासी सकैनिया थाना गदरपुर उ0सि0नगर पंजीकृत किया गया।

घटना की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिह नगर द्वारा घटना मे नामजद अभियुक्त को तुरन्त गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके उपरान्त अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बाजपुर के निकट पर्वेक्षण मे अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष गदरपुर के नैत्तृव मे पुलिस टीम का गठन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध शराब की सप्लाई का बड़ा खुलासा,  गोदाम पर छापा, तीन गिरफ्तार,

महोदय के निर्देशानानुसार पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते गुरुवार को अभियुक्त दानिश पुत्र नन्हें निवासी सकैनिया थाना गदरपुर उ0सि0नगर को थाना कस्बा गदरपुर से गिरफ्तार किया गया ।

अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उक्त महिला धौलपुर रुद्रपुर में सनी चावला की गत्ता फैक्ट्री में नौकरी करती थी,जहां उसकी मुलाकात एक अन्य महिला से हुई जिसे माध्यम से मैने xyz का मो0 नं0 लिया और दीपक नाम से दूसरी फेसबुक आईडी बनाकर अपना नाम दीपक बताकर व पारले कम्पनी सिडकुल में नौकरी करना बताकर बाते करने लगे।

मैंने xyz से बात करके xyz को हिन्दू बनकर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया, xyz ने मुझसे शादीशुदा होने के बारे में पूछा तो मैने अपने को अविवाहित होना व xyz से शादी करने की बात कहकर xyz को कई बार रुद्रपुर में अग्रवाल होटल में ले गया वहां उसके साथ शारिरीक संबन्ध बनाये गये और मैं उसको ब्लैकमेल करके उससे पैसे लेता रहा

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- नकली नोट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, छह गिरफ्तार

उसके द्वारा पैसे न देने पर उसकी लड़की के ससुराल में जाकर रिश्ता तोडने की धमकी भी दी थी ताकि वह मुझे हर महीने पैसे देती रहे ,और मेरा खर्चा चलता रहे।

पुलिस द्वारा अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है एंव अभियुक्त का इस प्रकार के किसी गैंग से व अन्य गिरोह में संलिप्ता को लेकर इस ओर भी गहनता से जांच की जा रही हैं।

नाम / पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण-
1- दानिश पुत्र नन्हें निवासी सकैनिया थाना गदरपुर उ0सि0नगर उम्र- 30 वर्ष।

पुलिस टीम
1-उ0नि0 ओमप्रकाश
2-उ0नि0 कुसुम रावत
3-कानि0 1315 मोहन बोरा
4-म0कानि0 719 जानकी बुढ़लाकोटी