वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अभद्रता करने की शिकायत पर उपनिरीक्षक को थाना ट्रांजिट कैंप से हटाया
बुधवार को एसएसपी ने प्रकरण पर अपनाया सख्त रुख,दीर्घ दंड की संस्तुति कर प्रक्रिया की गई प्रारंभ
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में हुई भाजपा कार्यकर्ता से अभद्रता व मारपीट करने की शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए उपनिरीक्षक को थाना ट्रांजिट कैंप से हटाया गया l
उपनिरीक्षक के विरुद्ध दीर्घ दंड की संस्तुति कर प्रक्रिया की गई प्रारंभ l
दीर्घ दंड पुलिस विभाग में सबसे कठोर दण्ड में आता है l
उपनिरीक्षक द्वारा किए गए इस कृत्य से पुलिस की छवि धूमिल हुई है, ऐसी अमानवीय कृत्य करने वाले पुलिसकर्मी को कतई बक्शा नहीं जाएगा l




