बिग ब्रेकिंग:-यहां पुलिस ने भारी मात्रा मे अवैध खैर की लकड़ीयो से लदी हुई पिकअप पकड़ी

ख़बर शेयर करें -

ऊधम सिंह पुलिस द्वारा अवैध खैर की लकड़ीयो से लदी हुई वाहन पकड़ी

सोमवार को दोराहा स्वार बॉर्डर में चेकिंग के दौरान एक पिकअप संख्या यूके 04 सी बी 5384 को रोका तो चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर अंधेरा व कोहरे के कारण भागने में सफल रहा।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand Mausam-आज भारी बारिश का आरेंज व येलो अलर्ट, पढ़ें मौसम पूर्वानुमान

वाहन को चेक किया तो वाहन में अवैध खैर की लकड़ीया लदी हुई है जिसका वजन किया तो लकड़ी का वजन 42 कुंटल 85 किलो पाया गया जिस पर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 12/2023 धारा 379/411 आईपीसी  व 26 वन अधिनियम बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

Ad_RCHMCT