बिग ब्रेकिंग-यहाँ पहाड़ी से हुआ भूस्खलन,अलर्ट जारी,देखिये वीडियो

ख़बर शेयर करें -

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने अवगत कराया है कि आज दिनाक 11 8 2024 को अपराह्न में भीमबली हैली पैड के सामने नदी के पार पहाड़ी से  भूस्खलन  हुआ है जिस से मन्दाकिनी नदी में पानी का तालाब बन गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) कैबिनेट द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय, पढ़े विस्तार से

किसी प्रकार से कोई जान माल की कोई क्षति नहीं हुई । उन्होंने गौरीकुंड से रुद्रप्रयाग तक अलर्ट जारी कर दिया गया है।

उन्होंने नदी किनारे रह रहे लोगों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति नदी के तरफ न जाएं।  नदी के किनारे रह रहे लोग सतर्क एवं अलर्ट रहें।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारी सीजन से पहले नैनीताल पुलिस का बड़ा एक्शन, 128 कबाड़ी, 158 मेडिकल स्टोर, 07 गन शॉप, 187 मोबाइल शॉप की चैकिंग कर 133 के किए चालान
Ad_RCHMCT