बिग ब्रेकिंग:-यहाँ अवैध खनन के विरुद्ध अभियान में कोतवाली पुलिस द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही-01 JCB सीज

ख़बर शेयर करें -

अवैध खनन के विरुद्ध अभियान में चौकी मझौला, कोतवाली खटीमा द्वारा की गई कार्यवाही-01 JCB सीज

SSP जनपद उधम सिंह नगर के आदेशानुसार SP City व CO खटीमा के पर्यवेक्षण में SHO के कुशल निर्देशन में कोतवाली खटीमा की चौकी मझौला पुलिस ने अवैध खनन करते हुए पकड़े जाने पर 1 JCB रजिस्ट्रेशन नम्बर UP 25 AT 8904 को बॉर्डर क्षेत्र से पीछा कर पकड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  नशा मुक्ति केंद्र में इलाज के दौरान युवक की मौत, पुलिस सीसीटीवी से करेगी खुलासा

किंतु उसका ड्राइवर भाग गया। अवैध खनन में प्रयुक्त होने पर JCB को सीज़ कर चौकी परिसर में खड़ा किया गया है और अवैध खनन की रिपोर्ट SDM खटीमा को प्रेषित कर दी गयी है।

Ad_RCHMCT