पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारी/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने थाना चौकी क्षेत्र में यातायात नियमों का उल्लंघन करने व सार्वजनिक स्थानों एवं नदी नालों/ धार्मिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने व गंदगी करने वालों के विरुद्ध ऑपरेशन मर्यादा अभियान चलाकर उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है।
हरबंस सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, भूपेंद्र सिंह धोनी सीओ सिटी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में थाना हल्द्वानी रामनगर, लालकुआं, कालाढूंगी, काठगोदाम, चोरगलिया के अपने थाना क्षेत्र में ऑपरेशन मर्यादा चलाते हुए कुल 57 लोगों के विरूद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान कर संयोजन शुल्क 14450/-रू0 वसूल किया गया।