बिग ब्रेकिंग:-यहाँ तमंचे दिखाकर गुंडागर्दी/धमकी देने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार,01 तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद

ख़बर शेयर करें -

CRIME NEWS

तमंचे दिखाकर गुंडागर्दी/धमकी देने वाले अभियुक्त को उधम सिंह नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार,01 तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद

रविवार को शिकायतकर्ता/वादी ने अन्नू पुत्र नामालूम नि0 बाजपुर पर काम दिलाने के नाम पर शिकायतकर्ता से रुपयो की मांग करना ना दिए जानें पर कनपटी पर तमंचा रखकर धमकी देना आदि के संबंध में दिये जानें पर कोतवाली बाजपुर में मुकदमा f.i.r. संख्या 09/23 धारा 307 384/504/506 ipc बनाम अन्नु उपरोक्त पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) सीएम धामी ने इन कर्मियों के हित में लिया बड़ा फैसला

उसके उपरांत पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त अन्नू पुत्र सुभाष निवासी गन्ना सोसायटी बाजपुर उम्र 35 वर्ष को सेंट मैरी स्कूल बाजपुर के पास रेलवे क्रॉसिंग पर से गिरफ्तार किया गया है।

गिरफतार शुदा अभियुक्त अन्नू से 01 अदद तमंचा अवैध 12 बोर मय 02  अदद कारतूस जिंदा बरामद हुए। बरामदा तमंचा 12 बोर मय 02 अदद जिंदा कारतूस के आधार पर अभियुक्त अन्नु उपरोक्त के विरुद्ध आयुध अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा f.i.r. संख्या 11/22 धारा 3/25 आयुध अधिनियम भी पंजीकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉   उत्तराखंड के दो जिलों को केंद्र सरकार से मिला बड़ा तोहफा

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त आपराधिक किस्म का है इसके विरुद्ध कोतवाली बाजपुर में पूर्व  से हत्या व लूट के मुकदमा पंजीकृत हैं।

Ad_RCHMCT