बिग ब्रेकिंग:-(रेलवे) अत्यधिक वर्षा होने के कारण,रामनगर,काशीपुर,लालकुआं सहित इन गाडियों का हुआ निरस्तीकरण,शार्ट टर्मिनेशन

ख़बर शेयर करें -

बरेली 6 जुलाई, 2023ः उत्तराखंड में अत्यधिक वर्षा होने के कारण बाजपुर-हेमपुर इस्माइल रेलवे स्टेशनों के मध्य किलोमीटर संख्या 49/3-7 पर मिट्टी का कटाव होने के कारण रेलवे प्रशासन द्वारा संरक्षा को ध्यान में रखते हुए लालकुआं-काशीुपर रेल खंड पर ट्रेन यातायात को निलंबित किया गया है। जिसके कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं शॉर्ट टर्मिनेशन निम्नवत किया जाएगा:-

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-उधमसिंहनगर मे बड़ी संख्या मे राजस्व उप निरीक्षकों के स्थानांतरण, आदेश जारी

निरस्तीकरण

05384 काशीपुर-लालकुआं विशेष गाड़ी, 05364 लालकुआं-मुरादाबाद विशेष गाड़ी एवं 15056 रामनगर- आगरा फोर्ट एक्सप्रेस गाड़ी का संचालन 6 जुलाई 2023 को निरस्त रहेगा।

05363 मुरादाबाद-लालकुआं विशेष गाड़ी एवं 15055 आगरा फोर्ट-रामनगर एक्सप्रेस गाड़ी का संचालन 7 जुलाई, 2023 को निरस्त रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand Mausam-तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी, इन जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, तेज हवाएं चलने का अलर्ट

शार्ट टर्मिनेशन

05336 कासगंज-काशीपुर विशेष गाड़ी का संचालन 6 जुलाई, 2023 को शार्ट टर्मिनेट लालकुआं पर किया जाएगा। इस गाड़ी का संचालन लालकुआं-काशीपुर के मध्य निरस्त रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(देहरादून) शिक्षा विभाग में बम्पर प्रमोशन, देखें सूची

15060 आनंद विहार-लालकुआं एक्सप्रेस गाड़ी का संचालन 6 जुलाई, 2023 को काशीपुर स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट किया जाएगा इस गाड़ी का संचालन काशीपुर-लालकुआं के मध्य निरस्त रहेगा।