बिग ब्रेकिंग-(रामनगर) रेस्क्यू कर रेस्क्यू सेन्टर में रखी एक बाघिन की मौत

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-शुक्रवार को रात्रि में ढेला रेंज अन्तगर्त ढेला रेस्क्यू सैन्टर में एक मादा बाघ की मृत्यु हो गयी। इस मादा बाघ को मानव वन्य जीव संघर्ष की रोकथाम हेतु कार्बेट टाइगर रिजर्व के सर्पदुली रेंज से दिनाँक 08.07.2022 को रेस्क्यू कर ढेला रेस्क्यू सैन्टर लाया गया था। मृत मादा बाघ का शव-विच्छेदन नियमानुसार डॉ० दुष्यंत शर्मा वरिष्ठ पशु चिकित्सक कार्बेट टाइगर रिजर्व, रामनगर तथा डॉ० राहुल सती, वरिष्ठ पशु चिकित्सक पश्चिमी वृत्त, हल्द्वानी के संयुक्त पैनल द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सरोवर नगरी के इन स्थलों में खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं छात्राएं

शव-विच्छेदन के उपरान्त मृत मादा बाघ के शव को जलाकर निस्तारित किया गया। इस दौरान धीरज पाण्डे, निदेशक कार्बेट टाइगर रिजर्व अजय कुमार ध्यानी, वन क्षेत्राधिकारी, ढेला रेंज, कुन्दनसिंह खाती, एन०टी०सी०ए० द्वारा नामित सदस्य, ललित अधिकारी, प्रतिनिधि द कार्बेट फाउन्डेशन सिद्धार्थ रावत, वन दरोगा, हरपालसिंह वन आरक्षी सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali