बिग ब्रेकिंग-(रामनगर) कॉर्बेट जिप्सी यूनियन की बागडोर जगदीश को,सचिव बने उमर

ख़बर शेयर करें -

corbetthalchal.in

रामनगर। कॉर्बेट जिप्सी वेल्फेयर एसोसिएशन की कार्यकारिणी के लिए हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबले में जगदीश छिमवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रेम मेहरा को 112 मतों से परास्त कर अध्यक्ष पद पर अपना कब्जा जमाया।

नामांकन प्रक्रिया के दौरान ही कोषाध्यक्ष पर निर्विरोध निर्वाचन के बाद रविवार को गहमागहमी के बीच हुए संगठन के चार पदों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव व उप सचिव पद के लिए चुनाव हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मौसम ने बदली दिशाः इन दिन से बारिश और बर्फबारी का अनुमान

चुनाव के दौरान संगठन के 396 मतदाताओं में से 351 मतदाताओं ने दोपहर दो बजे तक चली मतदान प्रक्रिया के दौरान अपने मत का प्रयोग किया। तीन बजे सात चरण की मतगणना आरंभ हुई। जिसके बाद मुख्य चुनाव अधिकारी एडवोकेट फैजुल हक़ ने परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि अध्यक्ष पद पर जगदीश छिमवाल को 215, प्रेम मेहरा को 103 तथा शिल्पेंद्र बंसल को 31 मत प्राप्त हुए।

यह भी पढ़ें 👉  कार्बेट टाइगर रिजर्व में हाथी सफारी दोबारा शुरू, ये है शुल्क

उपाध्यक्ष पद पर मौ. फैसल को 197, प्रताप रावत को 91 तथा अमन अंसारी को 55 मत प्राप्त हुए। सचिव पद पर आमने सामने के मुकाबले में उमर मौहम्मद ने ललित नेगी को मतों से परास्त किया। उमर को 187 तथा ललित को 157 मत प्राप्त हुए। उप सचिव पद पर राजेश कुमार 138 मत प्राप्त कर विजयी घोषित किए गए।

मनोज को 129 तथा हैदर को 87 मत प्राप्त हुए। जबकि कोषाध्यक्ष पद पर एक ही नामांकन होने के कारण नूर खान को निर्विरोध कोषाध्यक्ष घोषित किया गया। चुनाव को संपन्न कराने के लिये वरिष्ठ अधिवक्ता पूरन चंद पाण्डे तथा अधिवक्ता संजीव अग्रवाल ने भी सहयोग दिया। चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद विजयी प्रत्याशियों द्वारा अपने अपने समर्थकों के साथ जुलूस निकालकर मतदाताओं का आभार प्रकट किया गया।

Ad_RCHMCT