रामनगर:-राजकीय इंटर कालेज ढेला में पटरानी से आकर पढ़ने वाले बच्चों को बाघ के डर से शनिवार को वनकर्मियों की सुरक्षा में घर को भेजा गया। ढेला इंटर कालेज के अंग्रेजी प्रवक्ता नवेंदु मठपाल के अनुसार आज दोपहर में पटरानी गांव निवासी महिला अभिभावक ने बताया कि गांव के ही महेश आर्य ढेला होटल में अपनी ड्यूटी को जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में बाघ आ गया। जो काफी देर तक हटा ही नही।
इससे महेश को वापस पटरानी गांव लौटना पड़ा। महिला अभिभावक द्वारा स्कूल से वापस घर लौटने वाले बच्चों की सुरक्षा के बाबत भी कहा गया। जिस पर कालेज के प्रधानाचार्य श्रीराम यादव द्वारा तत्काल ढेला रेंजर नवीन पांडे को स्थिति से अवगत कराया गया। क्षेत्र में बाघ की मौजूदगी की सूचना मिलने पर रेंज अधिकारी के द्वारा वन दरोगा नवीन पपनै के साथ अन्य वनकर्मियों को विद्यालय भेजा गया।
जहां से बच्चों को छुट्टी के बाद कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की विभागीय गाड़ी में ढेला से उनके गांव पटरानी सुरक्षित ले जाया गया। रेंजर पांडे ने कहा है स्थिति की नाजुकता को देखते हुए भविष्य में भी बच्चों को पूर्ण सुरक्षा में उनके घर से ढेला इंटर कालेज लाया और ले जाया जायेगा।