बिग ब्रेकिंग-रामनगर वन विभाग की बड़ी कार्यवाही, अवैध रूप से संचालित की जा रही दो आरामशीन कटरों को किया सीज

ख़बर शेयर करें -

रामनगर corbetthalchal.in

आज दिनांक 12.12.2024 को  प्रभागीय वनाधिकारी प्रकाश चन्द्र आर्या के निर्देशन में संदीप गिरी उप प्रभागीय वनाधिकारी जसपुर के नेतृत्व में काशीपुर रैन्ज के अन्तर्गत  मौहल्ला अलीखां में संयुक्त छापेमारी के दौरान अवैध रूप से संचालित की जा रही दो आरामशीन कटरों को सीज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त ने हल्द्वानी में ठंड से बचाव की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

छापे के दौरान चार अदद आरी ब्लेड,एक अदद चक्का,एक अदद मय राड चुप्पी को जब्त किया गया।

संयुक्त छापेमारी में वन क्षेत्राधिकारी काशीपुर देवेन्द्र सिंह रजवार, जितेन्द्र प्रसाद डीमरी वन क्षेत्राधिकारी रामनगर,पूरन सिंह खनायत वन क्षेत्राधिकारी आमपोखरा, एवम् रामनगर काशीपुर, आमपोखरा,वन सुरक्षा बल के वन दरोगा,वन आरक्षी उपस्थित रहे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali