corbetthalchal
रामनगर-अपने खेत में कथित तौर पर अफीम की खेती करने के एक आरोपी को आधा दर्जन दरोगाओं व दो दर्जन सिपाहियों की टीम ने गिरफ्तार कर उसके खेत से 128 अफीम के पौधे बरामद किए हैं।
पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार घटनाक्रम बीते दिवस बुधवार का है जब क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार सैनी के नेतृत्व में एसआई मोहन सिंह सोन प्रभारी एएनटीएफ तथा एसओ प्रभारी व थाना पुलिस टीम द्वारा ग्राम पीपलसाना में जसवंत सिंह पुत्र भजन सिंह निवासी पीपलसाना हल्दूआ थाना रामनगर को उसके खेत से कुल 128 अफीम के पौधो के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 8/18 के तहत मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की गई।
इस पूरी कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम में एसआई मोहन सिंह सौन प्रभारी एएनटीएफ नैनीताल, एसओजी प्रभारी एसआई संजीत राठोर प्रभारी, एसआई जोगा सिंह, एसआई सुरभि राणा, हल्द्वानी कोतवाली के एसआई गौरव जोशी, कोतवाली हल्द्वानी के ही एसआई दिनेश जोशी, एसओजी के ललित श्रीवास्तव, चन्दन नेगी, संतोष कुमार, एएनटीएफ से राजेन्द्र जोशी, मनमोहन सिंह, अनिल चौधरी, सुरजीत सिंह, बृजमोहन बहुगुणा, महबूब आलम, धर्मेन्द्र सिंह, विजेन्द्र गौतम, संजय सिंह, हरीश मेहरा, गोविन्द कुमार, बृजेश कुमार, हरि किशन, पुष्पेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र रावत, बलदेव आर्या, मनोज कुमार, योगेन्द्र सिंह, हेतराज सिंह तथा विपिन कुमार शामिल रहे।


