केदारनाथ धाम यात्रा के पैदल मार्ग पर लड़ाई झगड़ा व मारपीट करने तथा धमकी देने व शान्ति व्यवस्था प्रभावित करने वाले 03 अभियुक्तों के विरुद्ध रुद्रप्रयाग पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
गत दिवस 23 जून 2023 को दिन के समय केदारनाथ धाम यात्रा के पैदल मार्ग पर भीमबली से आगे के पुल (पुराना रामबाड़ा क्षेत्र) के पास 04 घोड़े-खच्चर वाले आपस में ही बुरी तरीके से लड़ झगड़ कर मारपीट कर रहे थे।
जिस कारण केदारनाथ धाम के लिए जाने व वापस आने वाले यात्रियों में भी भय व डर का माहौल उत्पन्न होने के साथ ही वहां पर शान्ति व्यवस्था प्रभावित हुई थी। इस घटना पर चौकी भीमबली से सम्बन्धित ड्यूटियों में तैनात पुलिस कार्मिकों ने तुरन्त स्थिति को सम्भालकर पैदल यात्रा सुचारु कराकर इन सभी को पकड़ कर पुलिस चौकी भीमबली पर लाया गया।
इनसे आवश्यक पूछताछ करने के उपरान्त इनके द्वारा किये गये कृत्य पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु इन सभी को नीचे भिजवाया गया। इस घटनाक्रम में 03 नेपाली व 01 स्थानीय व्यक्ति शामिल थे।
इस घटनाक्रम में मौजूद रहे व्यक्ति लक्ष्मण सिंह के भाई सज्जन सिंह पुत्र कृपाल सिंह, निवासी मथ्यागांव, थाना गुप्तकाशी, जिला रुद्रप्रयाग ने कोतवाली सोनप्रयाग पर लिखित में शिकायत दी कि उनका भाई शुक्रवार को केदारनाथ से सवारी लेकर गौरीकुण्ड की ओर आ रहा था।
दिन के समय करीब 12 बजे के आस-पास उनका भाई लक्ष्मण भीमबली पर पहुंचा तो तीन नेपाली घोड़े संचालकों ने उसके भाई के साथ मारपीट कर उसे मारकर नदी में फेंकने की धमकी दी गयी। मारपीट के कारण उसके भाई को काफी चोटें आई हैं। शिकायतकर्ता की नामजद शिकायत के आधार पर कोतवाली सोनप्रयाग पर भा0द0वि0 की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्तों का विवरण :-
1 गोविन्द बुढा पुत्र बाला बहादुर बुढा, निवासी ग्राम नेठा, वार्ड नम्बर 6 जिला कालीकोट नेपाल।
2 देवराज पुत्र कुम बुढा निवासी ग्राम नेठा, वार्ड नम्बर 6 जिला कालीकोट नेपाल।
3 हरीश बुढा पुत्र खगेन्द्र निवासी बिजौरा वार्ड नम्बर 4, जिला सुरखेत, नेपाल।
इसके अतिरिक्त इनके विरुद्व शान्ति भंग करने के सम्बन्ध में चौकी भीमबली पुलिस के स्तर से द0प्र0सं0 की कार्यवाही भी की गयी है।