स्कूल की छत का प्लास्टर गिरने से तीन छात्रायें जख्मी को लेकर प्रशासन ने ऐक्शन लिया है
स्कूल में दो दिन पूर्व जो खेदजनक हादसा हुआ है. उस सम्बन्ध में आपके द्वारा जिला प्रशासन को न तो कोई जानकारी दी गयी तथा न ही आपके द्वारा समय रहते इस घटना से पूर्व कोई Preventive कदम उठाया गया। इसके अतिरिक्त स्कूल के भवन में असुरक्षित हालात की जानकारी होने के बावजूद आप या आपके अधीनस्थ खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा बच्चों को किसी अन्यत्र सुरक्षित भवन में शिफ्ट भी नहीं किया गया।
अतः उपरोक्त बिन्दुओं पर आज ही स्पष्ट करें, कि उक्त जर्जर स्कूल भवन की उच्चाधिकारियों को समय रहते जानकारी क्यों नहीं दी गयी तथा बच्चों की सुरक्षा के लिए Preventive समुचित कदम क्यों नहीं उठाये गये। बच्चों के जानमाल के प्रति लापरवाही के लिए क्यों न आपके एवं सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी के विरूद्ध प्रतिकूल कार्यवाही अमल में लायी जाए।