बिग ब्रेकिंग:-यहाँ 1040 प्रतिबंधित नशीली टेबलेट व कैप्सूल के साथ एक तस्कर उधम सिंह नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

जसपुर क्षेत्र में 1040 प्रतिबंधित नशीली टेबलेट व कैप्सूल के साथ एक तस्कर उधम सिंह नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधमसिहंनगर के द्वारा नशे के विरद्ध चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर, व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देंशन में जसपुर पुलिस द्वारा टीम बनाकर प्रभारी निरीक्षक जसपुर के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए

यह भी पढ़ें 👉  एसटीएफ ने नशे की कमर तोड़ी, 45 लाख की हेरोइन सहित तस्कर गिरफ्तार

मंगलवार को झाडी पिर के पास पतरामपुर रोड थाना जसपुर से चांस रिकवरी में नशा तस्कर राकेश को 1040 प्रतिबंधित नशीली टेबलेट व कैप्सूल के साथ गिरफ्तार कर थाना जसपुर में fir ना- 58/23 धारा 8/22 NDPS ACT पंजीकृत किया गया है।अभियुक्त को मान्नीय न्यायालय पेश कर अग्रिम कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(रामनगर) दीपावली से पहले खाद्य सुरक्षा की सख्ती, बताशा कारखाने में एसडीएम, CO की छापेमारी

गिरफ्तार अभियुक्त-

1-राकेश कुमार पुत्र खडक सिहं निवासी झाडी पिर के पास पतरामपुर रोड थाना जसपुर उम्र- 58 वर्ष

~अभियुक्त से बरामदगी-

~ 240 Pracetamal Dicyclomine Hydrochlaride and Tramadol Hy drocharide capsule, 10 पत्ते प्रत्येक पत्ते में 24 कैपशूल निले रंग के।
~ 600 Alprazolam Tablets, 10 पत्ते प्रत्येक पत्ते में 60 टैबलेट गुलाबी रंग की गोलनुमा।
~200 टैबलेट हरे/सफेद रंग की गोलनुमा एक सफेद रंग की पन्नी में बंधी हुई।
~50 रूपये के 20 नोट, 100/- रूपये के 02 नोट कुल 1200/- रूपये
~एक भूरे रंग का थैला।

Ad_RCHMCT