बिग ब्रेकिंग-(उत्तराखंड) रोड़ी (कंक्रीट) भरकर जा रहा डंपर सड़क से नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त,दो लोग थे सवार

ख़बर शेयर करें -

आज तकरीबन 18:30 बजे पुलिस कन्ट्रोल रूम द्वारा सूचना दी गई कि चोपड़ा मोटर मार्ग के निकट एक डंपर सड़क से नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस सूचना पर चौकी प्रभारी दुर्गाधार तुरन्त मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचने पर ज्ञात हुआ कि सारी पटवारी क्षेत्रांतर्गत स्थित मदोला गांव में सारी स्टोन क्रेशर से डंपर यूके 11 CA 1328 में रोड़ी (कंक्रीट) भरकर मदोला गांव जा रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  सूबे में मेडिकल फैकल्टी के लिए बनेगी पृथक स्थानांतरण नीति: डॉ. धन सिंह रावत.......चिकित्सा शिक्षा विभाग में होगी शत-प्रतिशत नियुक्ति व प्रमोशन.........

डंपर का चालक सुखदेव सिंह उम्र करीब 41 वर्ष पुत्र शीशपाल सिंह निवासी खाल सरमोला पोखरी जनपद चमोली एवं उसके साथ बैठा अनुसूया लाल उम्र करीब 42 वर्ष पुत्र दिलबर लाल निवासी ग्राम सारी पटवारी वृत्त सारी तहसील रुद्रप्रयाग  जिला रुद्रप्रयाग डंपर सहित सड़क का पुस्ता टूट जाने के कारण सड़क से करीब 30 मीटर नीचे चले गये थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड आबकारी विभाग का अवैध शराब के विरुद्ध बड़ा अभियान: रामनगर क्षेत्र में छापेमारी, कच्ची शराब बरामद

मौके पर स्थानीय जनता के व्यक्तियों द्वारा घायल सुखदेव सिंह जिसको सिर एवं चेहरे पर चोटें आई हैं, बोलचाल व जवाब देने की स्थिति में है, सहित अनुसूया लाल को भी सुरक्षित सड़क तक लाया गया।
दोनों व्यक्तियों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग उपचार हेतु भिजवाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी, देहरादून, नैनीताल सहित कई जिलों में अलर्ट जारी

Social Media Cell Police Office Rudraprayag

Ad_RCHMCT