बिग ब्रेकिंग-उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव, इस नगरपालिका के अध्यक्ष पद के आरक्षण को लेकर शुद्वि पत्र जारी, पढ़े

ख़बर शेयर करें -

corbetthalchal.in
उत्तराखण्ड राज्य की नगर पालिकाओं में सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु अध्यक्ष पदों का आरक्षण एवं आवंटन के सम्बन्ध में शहरी विकास विभाग, उत्तराखण्ड शासन द्वारा निर्गत अनन्तिम अधिसूचना संख्या- 1498/IV(3)/2024-11 (3निर्वा०)/2024 की सारणी के कमांक 8 पर स्थित नगर पालिका परिषद् उत्तरकाशी के अध्यक्ष पद का आवंटन/आरक्षण “महिला” के स्थान पर ‘अनारक्षित’ पढ़ा जाय।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पंचायत चुनाव: वोटर लिस्ट ऑनलाइन, चुनाव में पारदर्शिता के नए आयाम

2- उक्त अधिसूचना को इस सीमा तक संशोधित समझा जाय। अधिसूचना के शेष प्रावधान यथावत रहेंगे।

(गौषय कुमार) अपर सचिव।

संख्याः ९०1 (1)/IV[3]/2024-11(3 निर्वा०)/2024, तद्दिनांक।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में दो मकान ढहे, डर में कटी कई परिवारों की रातें 

प्रतिलिपि निदेशक, मुद्रण एवं लेखन सामग्री, राजकीय मुद्रणालय, रुड़की को इस आशय से साथ प्रेषित कि उक्त अधिसूचना को उत्तराखण्ड आगामी असाधारण गजट में प्रकाशित कर उसकी 50-50 प्रतियां सचिव, शहरी विकास विभाग, उत्तराखण्ड शासन एवं निदेशक, शहरी विकास निदेशालय, देहरादून को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम को सम्मान प्रोटोकॉल उल्लंघन पर नोटिस, जवाब तलब
Ad_RCHMCT