बिग ब्रेकिंग-(उत्तराखंड) यहाँ लापरवाही बरतने पर 02 महिला पुलिस कार्मिकों सहित 05 पुलिस कार्मिकों को पुलिस अधीक्षक ने किया लाइन हाजिर

ख़बर शेयर करें -

अपने कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वहन न करने पर थाना अगस्त्यमुनि के 05 पुलिस कार्मिकों को पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग ने किया लाइन हाजिर

प्रचलित केदारनाथ धाम यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे ने जनपद में नियुक्त सभी पुलिस कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं। उनके द्वारा साथ ही यह भी निर्देश दिये गये हैं कि अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों पर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(नैनीताल) सीएम धामी सोमवार को जनपद भ्रमण पर, पढ़िये पूरा कार्यक्रम

प्रचलित यात्रा अवधि में जनपद में अत्यधिक संख्या में यात्री वाहनों का आवागमन हो रहा है, यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित किये जाने हेतु प्रभावी यातायात व्यवस्था बनाये रखने के निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा आज केदारनाथ से वापस आते समय पाया कि थाना अगस्त्यमुनि क्षेत्रान्तर्गत यातायात की स्थिति सही नहीं है व ड्यूटी पर नियुक्त कार्मिकों द्वारा अपने कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वहन न करते हुए लापरवाही बरती गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  मनसून के बाद जंगलों में सजी रहे तैयारियां, कॉर्बेट में लौटेगा पर्यटकों का हुजूम!

अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने वाले 03 पुरुष पुलिस कार्मिकों व 02 महिला पुलिस कार्मिकों को पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग द्वारा तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। इनके अतिरिक्त 01 महिला पीआरडी जवान को पुलिस ड्यूटी से मुक्त करते हुए उनके विभाग को वापस किया गया है।

Ad_RCHMCT