सीतापुर से गौरीकुण्ड के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग आज रात्रि 09ः00 बजे से कल प्रातः काल 05ः00 बजे तक यातायात हेतु रहेगा पूर्ण रूप से बन्द।
जनपद रुद्रप्रयाग में आगामी 02 मई 2025 से प्रारम्भ होने जा रही श्री केदारनाथ धाम यात्रा की पूर्व तैयारियों के दृष्टिगत राष्ट्रीय राजमार्ग सं0 107 (पुराना 109) स्थान सीतापुर से गौरीकुण्ड के मध्य पूर्ण रूप से तैयार कराये जाने के दृष्टिगत अधिशासी अभियन्ता, रा0मा0, खण्ड, लो0नि0वि0 द्वारा किये गये अनुरोध के क्रम में उप जिलाधिकारी ऊखीमठ द्वारा दी गयी अनुमति के क्रम में आज दिनांक 23 अप्रैल 2025 को रात्रि 09ः00 बजे से कल प्रातः काल 05ः00 बजे तक सीतापुर से गौरीकुण्ड के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही हेतु पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा।



