बड़ी खबर-155 नशे के इंजेक्शन व इंजेक्शन बेच कर कमाए 14,070 रुपयों के साथ 01 नशा तस्कर को एसओजी उधमसिंहनगर ने किया गिरफ्तार।।

ख़बर शेयर करें -

बड़ी खबर-155 नशे के इंजेक्शन व इंजेक्शन बेच कर कमाए 14,070 रुपयों के साथ 01 नशा तस्कर को एसओजी उधमसिंहनगर ने किया गिरफ्तार।।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एसओजी उधम सिंह नगर द्वारा अभियुक्त सूरज वैध पुत्र रामकिशन वैध निवासी आई ब्लॉक थाना ट्रांजिट कैंप जिला उधम सिंह नगर को 155 नशे के इंजेक्शन सहित शिव नगर तिराहे के

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः राजकीय भूमि पर अतिक्रमण पर राजस्व उपनिरीक्षक सस्पेंड

पास मोटरसाइकिल और 03 मोबाइल फोन व ₹14070 नगद सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त शिव नगर तिराहे पर नशे के इंजेक्शन नशेडियो को बेच रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  ‌उत्तराखंडः किशोरी से रेप मामले में आशा कार्यकर्ता समेत चार गिरफ्तार

एसओजी की दबिश पढ़ते ही नशेड़ी भाग गए पूछताछ में अभियुक्त सूरज वैध द्वारा सुरजीत पुत्र नारायण दास से नशे के इंजेक्शन खरीद कर लाने और ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में बेचने की बात कबूली है।

तलाशी में अभियुक्त सूरज के पास ₹14,070रुपए नगद 3 मोबाइल फोन 155 नशे के इंजेक्शन के अलावा एक डायरी भी मिली है जिसमें नशे प्रतिबंधित इंजेक्शन की बिक्री और उससे कमाए पैसों का विवरण लिखा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  यहां संदिग्ध हालात में मिला छात्र का शव, इलाके में दहशत

अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना ट्रांजिट कैंप में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22/29/60 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।