बड़ी खबर- उत्तराखंड में 11 आईएएस और 12 पीसीएस अफसरों के तबादले

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड शासन ने सूबे के 11 भारतीय प्रशासनिक सेवा और 12 पीसीएस अफसरों के कार्यक्षेत्र में में बदलाव किया है। कई अफसरों को नई जिम्मेदारी दी गई है जबकि हरीश रैरटोलिया को बाध्य प्रतीक्षा सूची में रखा गया है।

शासन ने आज प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है। 11 आईएएस और 12 पीसीएस अधिकारी बदल दिए गए हैं। रुद्रप्रयाग के एडीएम वीर सिंह बुदियाल और स्मार्ट सिटी के एसीईओ श्याम सिंह राणा को नई जिम्मेदारी दी गई है। वीर सिंह बुदियाल को देहरादून बुलाया गया है। बुदियाल को नगर निगम देहरादून का मुख्य नगर आयुक्त बनाया गया है। जबकि श्याम सिंह राणा को रुद्रप्रयाग को अपर जिलाधिकारी बनाया गया है। इनके अलावा पीसीएस अधिकारी दयानंद सरस्वती से हरिद्वार नगर आयुक्त की जिम्मेदारी वापस ले ले गई है। उन्हें गढ़वाल मंडल विकास निगम का महाप्रबंधक बनाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  छात्र संघ चुनाव रद्द: छात्रों के प्रदर्शन के बीच सरकार और विश्वविद्यालयों में ठनी

पीसीएस अधिकारी ललित नारायण मिश्रा से मुख्य विकास अधिकारी चमोली की जिम्मेदारी वापस ली गई है। उन्हें शहरी विकास विभाग में निदेशक बनाया गया है। अभी तक जीएमवीएन की जिम्मेदारी संभाल रहे अनिल सिंह कों परिवहन विभाग में महाप्रबंधक बनाया गया है। वहीं शासन ने शासन ने मनुज अग्रवाल, संदीप तिवारी, वरूण चौधरी, अभिनव शाह, नंदन कुमार, दिवेश शाशनी, डा. दीपक सैनी, अशोक पाण्डेय, डा. ललित नारायण पाण्डे, श्याम सिंह राणा, वीर सिंह बुदियाल, अर्निल गर्ब्याल, दयानंद सरस्वती, आशीष भटगई, भवान सिंह चलाल, राजकुमार पाण्डे, रविन्द्र कुमार, अनिल शुक्ला, वरूणा अग्रवाल, अनामिका, आशीष् मिश्रा, स्मृता परमार, गरिमा रौंकली, उमेश नारायण, हरीश रैरटोलिया को कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali