बड़ी खबर-(सल्ट) गांजा लाकर काशीपुर मे पुड़िया बनाकर बेचने वाला काशीपुर निवासी युवक भारी मात्रा में गांजे के साथ गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

एसएसपी अल्मोड़ा के कुशल नेतृत्व में सल्ट पुलिस व SOG टीम का नशे पर करारा प्रहार

दो अलग-अलग मामलों में कुल 29.08 Kg गांजा कीमत लगभग साढ़े सात लाख बरामद

आदतन अपराधियों को पहुंचाया सलाखों के पीछे

श्री देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स नीति अपनाते हुए ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को साकार करने के पथ पर अग्रसर होकर नशे के विरुद्ध लगातार कड़े एक्शन लिये जा रहे है, जिस क्रम में सभी थाना/ चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र सघन चैकिंग कर अवैध रूप से गाँजा/चरस व अन्य नशीली पदार्थो की तस्करी कर रहे तस्करों पर कठोर कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है।

अपर पुलिस अधीक्षक श्री हरबन्स सिंह व सीओ रानीखेत श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी एसओजी श्री भुवन चंद्र जोशी व थानाध्यक्ष सल्ट श्री कश्मीर सिंह के नेतृत्व में दिनांक- 14/12/2025 को पुलिस टीम द्वारा दो अलग- अलग मामलों में कुल 29.08 Kg कीमत रुपये 7,27,000 गांजा बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में विकास कार्यों और समस्याओं पर जोर

पहला मामला-पेसिया से लगभग 01 Km आगे झीमार रोड सल्ट पर चैकिंग के दौरान झीमार की तरफ से आ रही एक सफेद रंग की अपाचे मो0सा0 UK18-5427 पर सवार एक व्यक्ति की तलाशी पर 12.585 kg अवैध गांजा बरामद किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए थाना सल्ट में मु0अ0स0-20/25 धारा-8/20/60 NDPS एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। मोटर साईकिल को सीज किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-राजेश कुमार उम्र- 23 वर्ष पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम दोहरी वकील भट्टे के पास कुण्डेश्वरी थाना काशीपुर जिला ऊधमसिंह नगर
बरामदगी- 12.585 kg गांजा बरामद।
कीमत-  3,14,625 रुपये।

यह भी पढ़ें 👉  ‘दूध का दूध, पानी का पानी’: जमीन कब्जा केस में DGP पहुंचे BJP विधायक

पूछताछ-अभियुक्त राजस्व क्षेत्र गुलार से गांजा कुण्डेश्वरी काशीपुर ले जा रहा था। जिसे पुड़िया में बेचकर मुलाफा कमाने की फिराक में था।पुलिस टीम द्वारा गांजा क्रय विक्रय स्त्रोतों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

थाना सल्ट व एसओजी टीम-
1. अपर उप निरीक्षक लोमेश कुमार
2. हेड कांस्टेबल अवधेश कुमार
3. कांस्टेबल विरेन्द्र पाल
4.  कांस्टेबल हेमन्त मनराल

दूसरा मामला-कालीगांव, रगडगाड बैण्ड सल्ट के पास चैकिंग के दौरान कालीगांव की तरफ से एक काले रंग की हीरो स्पैण्डर प्लस मोटर साईकिल UK-06-AS-6873 पर सवार दो व्यक्तियों की तलाशी पर 16.495 kg अवैध गांजा बरामद किया गया। अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए थाना सल्ट में मु0अ0स0-21/25 धारा-8/20/60 NDPS एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। मोटर साईकिल को सीज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  घर से कुछ दूरी पर मिला युवती का शव, चचेरा भाई लापता

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
01- अलाउद्दीन उम्र 25 वर्ष पुत्र अली मौहम्मद निवासी ग्राम व पोस्ट बुढानपुर अलीगंज थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद उ0प्र0 नौशाद पुत्र शाहिद निवासी ग्राम व पोस्ट बुढानपुर अलीगंज थाना भगतपुर जिला मुरादबाद (उ0प्र0) उम्र 23 वर्ष बताया
02- नौशाद उम्र 23 वर्ष पुत्र शाहिद निवासी उपरोक्त

बरामदगी- 16.495 kg गांजा बरामद।
कीमत-  4,12,375 रुपये।

पूछताछ-दोनों अभियुक्त पहाड़ी क्षेत्रों से गांजा एकत्र कर बुढानपुर अलीगंज उ0प्र0 में गांजा बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में थे।  पुलिस टीम द्वारा गांजा क्रय विक्रय स्त्रोतों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है,तस्करी में संलिप्तों को किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जायेगा।

थाना सल्ट पुलिस टीम-
1. अपर उप निरीक्षक दीवान सिंह
2. हेड कांस्टेबल जयप्रकाश
3. कांस्टेबल गणेश दत्त पाण्डे

Ad_RCHMCT