बड़ी खबर-बेतालघाट पुलिस ने भारी मात्रा मे गांजे के साथ रामनगर निवासी युवक को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

corbetthalchal ramnagar

थानाध्यक्ष बेतालघाट श्री विजय नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बेतालघाट-भुजान मार्ग पर रातौड़ा पुल से लगभग 100 मीटर पहले चेकिंग के दौरान अभियुक्त दीपक उर्फ दीपक दिवाकर निवासी पंजाबी कॉलोनी, गुल्लर घट्टी थाना रामनगर जनपद नैनीताल (उम्र 19 वर्ष) के कब्जे से 4.880 किलो ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। अभियुक्त द्वारा परिवहन हेतु प्रयुक्त मोटरसाइकिल UK19 B 3583 पल्सर N-160 को भी सीज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध मस्जिद सीलिंग: प्रशासन ने दिखाई कड़ी सख्ती, पुलिस तैनात


अभियुक्त के विरुद्ध थाना बेतालघाट में FIR संख्या 13/2025, धारा 8/20/60 NDPS Act पंजीकृत की गई है।

पुलिस टीम –

उप निरीक्षक हरि राम
का0 दीपक सिंह रावत
का0 दीपक सिंह सामंत

Ad_RCHMCT