बड़ी खबर-अवैध खनन पर बड़ी कार्यवाही,तीन स्टोन क्रेशर सील

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-सोमवार को तराई पश्चिमी वन प्रभाग के अन्तर्गत स्टोन क्रेशरों में संयुक्त झापामार कार्यवाही से हड़कंप मच गया।

सोमवार को उप निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय,उत्तराखण्ड, देहरादून के आदेश एवं वन विभाग से प्राप्त शिकायत से कम में भूतत्य एवं खनिकर्म विभाग एवं वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा 1-मैo गुरुनानक स्टोन प्रोडक्ट्स ग्राम जगतपुर तहसील बाजपुर जिला-उधमसिंहनगर 2-मै० श्री गुरु अंगद देव स्टोन इण्डस्ट्रीज ग्राम मुगुलजारपुर तहसील बाजपुर जिला उधमसिंहनगर ३-मै० अमर स्टोन क्रेशर ग्राम गुलजारपुर तहसील बाजपुर जिला-उधमसिंहनगर के स्टोन क्रेशरों में छापामार कार्यवाही की गयी। कार्यवाही के दौरान उक्त स्टोन क्रेशरों में स्टाक से अधिक उप खनिज का भंडारण पाया गया तथा स्टोन क्रेशरों के संचालन में अनियमितता पाई गई। इसी कम में उक्त स्टोन क्रेशरों को संयुक्त छापेमार टीम द्वारा सील किया गया मैं० महाराज स्टोन क्रेशर ग्राम जुडका, कुण्डेश्वरी तहसील काशीपुर जिला-उधमसिंहनगर में भण्डारित उप खनिज की नपत करने के उपरान्त अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही के दौरान निम्न

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने जारी की रिक्त 1455 पदों हेतु आयोजित अभिलेख सत्यापन के उपरान्त सूचना

छापेमारी कार्यवाही मे अमित गौरव,उप निदेशक खनन, संदीप गिरी उप प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी रामनगर, कुमार गौरव, भूतत्व एवं खनिकर्म ईकाई, बाजपुर (ऊधम सिंह नगर), होशियार सिंह, भूक्तत्य एवं खनिकर्म ईकाई, बाजपुर (ऊधम सिंह नगर), मोहन चन्द्र पाण्डे, वन दरोगा, रामनगर रेंज, इमरान वन दरोगा, रामनगर रेंज, तारिक हमीद वन दरोगा, रामनगर ,रामनगर रेंज व वन सुरक्षा बल का स्टाफ आदि अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali