बड़ी खबर-रामनगर मे अवैध खनन पर बड़ी कार्यवाही, 1 मिनी लोडर (केकड़ा) वाहन को अवैध खनन करते पकड़ा

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal ramnagar- प्रभागीय वन अधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग, व उप प्रभागीय वन अधिकारी रामनगर के निर्देशन में आज दिनांक 09,05,2025 की प्रातः नाथूपुर छोई नदी क्षेत्र की गस्त के दौरान वन सुरक्षा बल व रामनगर रेंज स्टाफ द्वारा 01 मिनी लोडर (केकड़ा) को अवैध खनन करते पकड़ा वाहन।

यह भी पढ़ें 👉  ऑपरेशन 'कालनेमि' की बड़ी कार्रवाई: 13 फर्जी बाबा और 18 बहुरूपिए सपेरे गिरफ्तार

मिनी लोडर को वन अभिरक्षा में लेकर अग्रिम कार्यवाही हेतु कार्यशाला वर्कशॉप रामनगर परिसर में सुरक्षित खड़ा किया।

Ad_RCHMCT