बड़ी खबर-(उत्तराखंड) गन्ना समिति चुनाव में भाजपा की एकतरफा जीत, 7 अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchalदेहरादून- उत्तराखंड में हुए गन्ना समिति चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए 8 में से 7 अध्यक्ष पदों पर अपने प्रत्याशियों की निर्विरोध जीत दर्ज की है। इस जीत को पार्टी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार की किसान-हितैषी नीतियों पर किसानों के भरोसे की मुहर बताया है।


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री महेंद्र भट्ट ने इन नतीजों को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि “यह जीत प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री धामी द्वारा किसानों के लिए उठाए गए कदमों का परिणाम है।” उन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्षों और निर्वाचक मंडलों को बधाई दी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड भारी बारिश के अलर्ट को लेकर सभी डीएम को दिये सावधानी बरतने निर्देश


भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी दी कि जिन समितियों में पार्टी उम्मीदवार निर्विरोध विजयी हुए हैं, उनमें शामिल हैं:
• मझोला खटीमा – श्री बलविंदर सिंह
• सितारगंज – श्री जनरैल सिंह
• हल्द्वानी – श्री प्रताप सिंह सिद्दू
• देहरादून – श्री दिनेश चौहान
• लक्सर – श्री अनुराग चौधरी
• ज्वालापुर – श्रीमती ममता देवी
• लिब्बारेडी हरिद्वार – श्रीमती नीतू राठी

यह भी पढ़ें 👉  मुकेश पाल की सफलता से उत्तराखंड का नाम चमका, मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित


उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों को न्यूनतम दरों पर कृषि ऋण, किसान क्रेडिट कार्ड, उन्नत बीज, कृषि उपकरण, समय पर यूरिया आपूर्ति और गन्ना मूल्य भुगतान जैसे विषयों पर किए गए कार्यों ने ग्रामीण क्षेत्रों में भरोसे की एक मजबूत नींव बनाई है। यह परिणाम प्रदेश में भाजपा के बढ़ते जनाधार और किसानों के विश्वास को दर्शाते हैं।

Ad_RCHMCT