बड़ी खबर-स्वरोजगार को बढावा देने के लिए हल्द्वानी,रामनगर और कोटाबाग मे इस तारीख को लगेंगे कैम्प।।

ख़बर शेयर करें -

बड़ी खबर-स्वरोजगार को बढावा देने के लिए हल्द्वानी, रामनगर और कोटाबाग मे इस तारीख को लगेंगे कैम्प।।

हल्द्वानी 13 जून 2022-जनपद में स्वरोजगार को बढावा देने हेतु मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना नैनो एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कैम्प आयोजित किये जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(रामनगर) विद्यालयों में लापरवाही पर गिरी गाज, 17 अध्यापक-लिपिकों का वेतन रोकने के आदेश

जानकारी देते हुये महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार ने बताया कि जनपद में स्वरोजगार को बढाना देने हेतु जनपद में विकास खण्ड कार्यालय हल्द्वानी मे 14 जून,

यह भी पढ़ें 👉  शाइनिंग स्टार स्कूल, पीरुमदारा रामनगर ने प्रतिष्ठित विप्रो अर्थियन राष्ट्रीय पुरस्कार जीता, सीएम धामी ने की प्रसन्नता

विकास खण्ड रामनगर मेें 22 जून व विकास खण्ड कार्यालय कोटाबाग में 29 जून को कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने जनपद के बेेरोजगार युवक एवं युवतियोें को इन कैम्पों मे अधिक से अधिक संख्या मे आकर लाभ उठाने का अनुरोध किया है।

Ad_RCHMCT