बड़ी खबर-वन कर्मियों पर हमला, राजकीय वाहनों को क्षतिग्रस्त करने वाले 03 शातिर ईनामी सहित 05 अभियुक्त गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal kashipur-दिनांक 20-03-2025 को वादी  मनीष जोशी एसडीओ वन प्रभाग रामनगर द्वारा एक तहरीर दी कि आरक्षित वन क्षेत्र गांधीनगर खत्ता में अग्रिम मृदा कार्य एवं खुदान के दौरान ग्राम वासियों द्वारा वन कर्मियों पर हमला किये जाने व सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा राजकीय वाहनों को क्षतिग्रस्त करने सम्बन्धी दाखिल की।

दाखिला तहरीर के आधार पर कोतवाली काशीपुर पर मु0अ0स0ं-117/25 धारा 115(2)/190/191(2)/221/324(3)/352 बीएनएस बनाम मलकीत सिंह आदि पंजीकृत कर विवेचना चौकी प्रभारी कुण्डेश्वरी उ0नि0 चन्दन सिंह बिष्ट के सुपुर्द की गयी। घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  उधमसिंहनगर द्वारा कड़े आदेशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में कोतवाली काशीपुर पुलिस टीम द्वारा वांछित 1000-1000 के तीन शातिर ईनामी अभियुक्तों  सहित कुल 05 अभियुक्तों को गिरफतार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर-सीढ़ियों से गिरकर दिल्ली के पर्यटक की मौत

जहाँ से अभियुक्त गणों को श्रीमान न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1-मलकीत सिंह पुत्र रणधीर सिंह उर्फ धीरा निवासी गांधीनगर खत्ता कुण्डेश्वरी काशीपुर
2-महताब उर्फ मताब सिंह पुत्र रंजीत सिंह निवासी गांधीनगर खत्ता कुण्डेश्वरी काशीपुर
3-राजेन्द्र सिंह पुत्र साहब सिंह निवासी निवासी गांधीनगर खत्ता कुण्डेश्वरी काशीपुर
4-प्रदीप सिंह उर्फ धन्नू पुत्र इन्दर सिंह निवासी गांधीनगर खत्ता कुण्डेश्वरी काशीपुर
5-गुरवीर सिंह उर्फ गोई पुत्र बलजीत सिंह निवासी गांधीनगर खत्ता कुण्डेश्वरी काशीपुर

यह भी पढ़ें 👉  श्री बदरीनाथ धाम यात्रा कपाटोत्सव कार्यक्रम 2025-गाडू घड़ा तेलकलश यात्रा 22 अप्रैल को राजदरबार नरेंद्र नगर से शुरू होगी।

पुलिस टीम-निरीक्षक अमर चंद शर्मा प्रभारी निरीक्षक काशीपुर, उ0नि0 चन्दन सिंह, उ0नि0 संतोष देवरानी, का0 मुकेश कुमार, का0 किशोर फर्त्याल, का0 दर्शन सिंह, का0 ज्ञानेन्द्र कुमार मौजूद रहे।