बड़ी खबर-(हल्द्वानी) बनभूलपुरा उपद्रव मे 5 लोगों की मौत,इतने घायलों का यहाँ चल रहा उपचार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी-प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विगत रात्रि घटना में कुल 05 लोगों की मृत्यु हो गई थी।

जिसमें फईम कुरैशी, जाहिद, मौ0 अनस, शब्बान व प्रकाश कुमार के मृतक के रूप पहचान की गई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने 1456 अभ्यर्थियों को दी सरकारी नौकरी की सौगात

इसके अलावा बेस चिकित्सालय में 07, कृष्णा चिकित्सालय में 03, सुशीला तिवारी चिकित्सालय में 03, तथा बृजलाल चिकित्सालय में 01 घायल का उपचार चल रहा है। 

Ad_RCHMCT