बड़ी खबर-(हल्द्वानी) चोरी की 05 मोटरसाइकिल/स्कूटी के साथ 02 शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal haldwani-बुधवार को विकास कुमार मंडल पुत्र विनय कुमार मंडल निवासी नवादखेड़ा रामलाल कॉलोनी काठगोदाम द्वारा थाना काठगोदाम में आकर स्वंय की मोटर साईकिल मंगलवार को चोरी होने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी। साथ ही अन्य 02 लोगों द्वारा भी थाना काठगोदाम में उनकी मोटरसाइकिल चोरी होने के संबंध में तहरीर दी गई।

वादियों की तहरीरों के आधार पर थाना काठगोदाम में एफआईआर दर्ज कर विवेचना उ0नि0 रविन्द्र सिह राणा के सुपुर्द की गयी।

श्री प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल द्वारा मामले में संज्ञान लेते हुए चोरी की घटनाओं का अनावरण तथा आरोपियों की गिरफ्तारी करने हेतु संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर: 315 बोर के तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार

जिस आदेश के क्रम में श्री प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी एवं श्री नितिन लोहनी सीओ सिटी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण तथा श्री विमल कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष काठगोदाम के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना का खुलासा करने तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु मुखबिर मामूर किये गये। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना में संलिप्त अभियुक्तों को गौलापुल के पास से लाल व काली रंग की मो0सा0 हीरो एचएफ डीलक्स के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त मोटरसाइकिल चोरी के संबंध में पूर्व में थाना काठगोदाम पर एफ.आई.आर.नं0- 133/2025 धारा 303(2)बीएनएस पंजीकृत है।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- युवती ने साड़ी के फंदे से दी जान, परिवार सदमे में

गिरफ्तार अभियुक्त गण ने पूछताछ पर बताया कि यह मोटरसाइकिल चोरी की है जिसे वह बेचने के लिए जा रहे थे। अभियुक्तों से थाना काठगोदाम पर पंजीकृत अन्य मुकदमों से सम्बन्धित चोरी की अन्य मोटर साईकिलों के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो अभियुक्त सौरभ आर्या उपरोक्त की निशानदेही पर 02 अन्य चोरी की मोटरसाइकिल तथा 02 स्कूटी बरामद की गई। उक्त चोरी दुपहिया वाहनों के संबंध में भी हल्द्वानी तथा काठगोदाम में पूर्व में अभियोग दर्ज किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(हल्द्वानी) नव नियुक्त एसएसपी ने आगामी VVIP भ्रमण के मध्य नजर जनपद में जारी किया रेड अलर्ट

गिरफ्तार अभियुक्त
1- सौरभ आर्या पुत्र योगेश आर्या निवासी बागजाला गौलापार थाना काठगोदाम जिला नैनीताल उम्र 26 वर्ष।

2- संजय बिष्ट पुत्र प्रताप बिष्ट निवासी तल्ला बागजाला गौलापार काठगोदाम थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल उम्र – 24 वर्ष है।

पुलिस टीम- श्री विमल कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष थाना काठगोदाम, उ0नि0 रविन्द्र राणा प्रभारी चौकी खेड़ा, थाना काठगोदाम, कानि0 अशोक रावत थाना काठगोदाम, कानि0 प्रेम प्रकाश थाना काठगोदाम, कानि0 सुरेन्द्र सिह थाना काठगोदाम

एसएसपी नैनीताल द्वारा टीम को 2,500 रुपए से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

Ad_RCHMCT