बड़ी खबर-यहाँ जंगल से तराई पश्चिमी वन प्रभाग की टीम ने 3 शिकारियों को जंगली जानवर का कच्चा मांस और कुल्हाड़ी के साथ किया गिरफ्तार।।

ख़बर शेयर करें -

तराई पश्चिमी वन प्रभाग

रामनगर-शनिवार को मुखबिर खास के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति मोटरसाइकिलो पर सवार होकर तराई पश्चिमी वन प्रभाग अंतर्गत दक्षिणी जसपुर रेंज में दुर्गापुर बीट के कक्ष संख्या 32 के जंगल में प्रवेश कर गए हैं।

गौरी शंकर वन बीट अधिकारी, दुर्गापुर बीट एवं अन्य वन कर्मचारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर दुर्गापुर बीट के वन क्षेत्र में छानबीन प्रारंभ की गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(उत्तराखंड) आस्था के नाम पर ढोंग नहीं “ऑपरेशन कालनेमी” में 11 बहरूपिये बाबा दबोचे गए

छानबीन के दौरान दुर्गापुर बीट जसपुर क०सं० 32 के जंगल में 02 मोटर साईकिल (1) Discover No- UA06G5651, (2) Tvs No- UK18A2396, पर तीन लोग दिखाई दिए।

जिन्हें घेराबन्दी करके सायं लगभग 6:00 बजे पकड़ लिया गया। इनकी तलाशी लेने पर तीन थैलों में अलग-अलग जंगली सुअर का कच्चा मांस, एक कुल्हाड़ी तथा दो मोबाईल फोन मौके से बरामद किये गये।

यह भी पढ़ें 👉  नशा मुक्ति केंद्र में इलाज के दौरान युवक की मौत, पुलिस सीसीटीवी से करेगी खुलासा

जिसे भारतीय वन अधिनियम 1927 (उत्तराचंल संशोधन 2001) धारा 26 (1) झ , 52 के प्रावधानों के अन्तर्गत अभिग्रहित किया गया है।

पकड़े गये अभियुक्तों के नाम 1- राजू सिंह पुत्र काला सिंह, निवासी तीरथनगर गुरूद्वारा न0 5 भोगपुर डाम, तहसील जसपुर जिला उधमसिंह नगर,

2- मंगत सिंह पुत्र बूटा सिंह निवासी तीरथनगर गुरूद्वारा न0 5 भोगपुर डाम, तहसील जसपुर जिला उधमसिंह नगर,

यह भी पढ़ें 👉  चोरी का ‘गैंगस्टर कनेक्शन’, 14 बाइक के साथ पूरा नेटवर्क बेनकाब

3- धर्मेन्द्र सिंह उर्फ बब्बू पुत्र वचन सिंह निवासी तीरथनगर गुरूद्वारा न० 2 भोगपुर डाम, तहसील जसपुर, जिला उधमसिंह नगर है।

वन अपराधियों के विरूद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 तथा भारतीय वन अधिनियम 1927 की सुसंगत धाराओं में वन अपराध दर्ज किया गया है।

Ad_RCHMCT