बड़ी खबर-(देहरादून) धामी कैबिनेट मे लिए गये महत्वपूर्ण फैसले

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक समाप्त हुई आज , लिए गये महत्वपूर्ण फैसले। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता मे बुधवार को राज्य सचिवालय मे चल रही प्रदेश मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक समाप्त

रेशम कोकून के न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। ए श्रेणी के कोकून का मूल्य 400 रुपये से बढ़ाकर 440 रुपये किया गया है। आपदा से निपटने के लिए कैबिनेट के समक्ष प्रस्तुतिकरण दिया गया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में अब ऑटो का इंतजार करना हुआ खत्म, रामनगर में हिटो हिट एप लॉन्च

बुधवार को हुए प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में रेशम कोकून के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। अब ए श्रेणी की कोकून की कीमत 440 की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  अब हर गांव पहुंचेगी डिजिटल क्लास: उत्तराखंड में 840 स्कूलों को मिला स्मार्ट टच

इसी तरह बी ग्रेड के कोकून की कीमत 370 से बढ़ाकर 395 रुपए प्रति किलो, सी ग्रेड की क़ीमत 280 से 290 रुपए औऱ डी ग्रेड के कोकून की क़ीमत 230 से बढ़ाकर 240 रुपये प्रति किलो की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः धामी कैबिनेट ने इन प्रस्तावों पर लगाई मुहर

वहीं राज्य की अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर भी मंत्रिमंडल चर्चा की है।

Ad_RCHMCT