Weather ForecastWeather Forecast for uttarakhand Weather Forecast corbetthalchal.in Uttrakhand weather Dehradun weather Nainital weather Haridwar weather Udham Singh Nagar weather weather Pithoragarh weather Chamoli weather Tehri weather
Uttrakhand weather-राज्य मे हो रही बारिश ने जगह जगह अपना रुप दिखाना शुरू कर दिया है।सभी नदी नाले भी इस समय उफान पर चल रहे हैं।
वहीं मौसम विज्ञान केन्द्र ने राज्य में 24 घंटे भारी बारिश का आरेंज व येलो अलर्ट जारी किया है।
अगले 24 घंटों मे ( रेड़ अलर्ट दिनांक 29/08/2025, 12:46 PM बजे से 30/08/ 2025, 12:46 PM बजे तक) जनपद- बागेश्वर, चमोली, देहरादून और रुद्र प्रयाग में अलग-अलग स्थानों पर यथा- चकराता, डोईवाला, बद्रीनाथ, केदारनाथ, सोनप्रयाग, जोशीमठ, थराली, कपकोट, विकासनगर तथा इनके आस पास के क्षेत्रों मे भारी से बहुत भारी बारिश के साथ गरज/बिजली गिरने और बहुत तीव्र से अत्यंत तीव्र बारिश होने की संभावना है।
अगले 24 घंटों में ( ऑरेंज अलर्ट दिनांक 29/08/2025, 12:46 PM बजे से 30/08/ 2025, 12:46 PM बजे तक) जनपद – चंपावत, हरिद्वार, पिथौरागढ़, उधम सिंह नगर और उत्तरकाशी में अलग-अलग स्थानों पर यथा- रूड़की, लक्सर, गंगोत्री, पुरोला, मुनस्यारी, गंगोलीहाट, लोहाघाट, काशीपुर, खटीमा, किच्छा तथा इनके आस पास के क्षेत्रों मे भारी से बहुत भारी बारिश के साथ गरज/बिजली गिरने और बहुत तीव्र से अत्यंत तीव्र बारिश होने की संभावना है।




