बड़ी खबर-उत्तराखंड मे अगले 24 घंटों मे रेड़ व ऑरेंज अलर्ट, भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी

ख़बर शेयर करें -

Weather ForecastWeather Forecast for uttarakhand Weather Forecast corbetthalchal.in Uttrakhand weather Dehradun weather Nainital weather Haridwar weather Udham Singh Nagar weather weather Pithoragarh weather Chamoli weather Tehri weather

Uttrakhand weather-राज्य मे हो रही बारिश ने जगह जगह अपना रुप दिखाना शुरू कर दिया है।सभी नदी नाले भी इस समय उफान पर चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने रिक्त पदों की इस भर्ती परीक्षा की दी तारीख

वहीं मौसम विज्ञान केन्द्र ने राज्य में 24 घंटे भारी बारिश का आरेंज व येलो अलर्ट जारी किया है।

अगले  24 घंटों मे ( रेड़ अलर्ट दिनांक 29/08/2025,  12:46 PM बजे  से  30/08/ 2025,   12:46 PM बजे तक) जनपद- बागेश्वर, चमोली, देहरादून और रुद्र प्रयाग में अलग-अलग स्थानों पर यथा-  चकराता, डोईवाला, बद्रीनाथ, केदारनाथ, सोनप्रयाग, जोशीमठ, थराली, कपकोट, विकासनगर तथा इनके आस पास के क्षेत्रों मे भारी से बहुत भारी बारिश के साथ गरज/बिजली गिरने और बहुत तीव्र से अत्यंत तीव्र बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पेपर लीकः सीबीआई की जांच से खुलेंगे बड़े राज! ये नामजद

अगले  24 घंटों में ( ऑरेंज अलर्ट दिनांक 29/08/2025,  12:46 PM बजे  से  30/08/ 2025,   12:46 PM बजे तक)  जनपद – चंपावत, हरिद्वार, पिथौरागढ़, उधम सिंह नगर और उत्तरकाशी में अलग-अलग स्थानों पर यथा-  रूड़की, लक्सर, गंगोत्री, पुरोला, मुनस्यारी, गंगोलीहाट, लोहाघाट, काशीपुर, खटीमा, किच्छा तथा इनके आस पास के क्षेत्रों मे भारी से बहुत भारी बारिश के साथ गरज/बिजली गिरने और बहुत तीव्र से अत्यंत तीव्र बारिश होने की संभावना है।

Ad_RCHMCT