Corbetthalchal ramnagar
नैनीताल पुलिस, उत्तराखंड
उत्तराखंड रजत उत्सव 2025 के उपलक्ष में आयोजित जन-वन महोत्सव के दौरान 6 नवंबर 2025 को
रामनगर शहर का ट्रैफिक प्लान
दोपहर 12:00 बजे से ढिकुली से हल्द्वानी की ओर आने वाला समस्त ट्रैफिक लखनपुर चुंगी से सीधे किंगडम तिराहे की ओर भेजा जाएगा वहां से दाहिने मुडकर नए पुल से होते हुए अपने गंतव्य को जाएगा।
हल्द्वानी से आने वाला समस्त ट्रैफिक नये पुल से बाएं मुड़कर किंगडम तिराहे से होकर अपने गंतव्य को जाएगा।
सीतावनी की तरफ से आने वाले समस्त ट्रैफिक को बैराज के पूर्वी किनारे से बाएं मुडकर नए पुल की ओर भेजा जाएगा।
VVIP की लैंडिंग से 10 मिनट पूर्व सीतावनी की ओर से आने वाले ट्रैफिक को कुछ समय के लिए रोका जाएगा।





