बड़ी खबर:-कार्बेट टाइगर रिजर्व के अन्तर्गत तीन अवैध धार्मिक संरचनाओं पर फिर गरजी जेसीबी

ख़बर शेयर करें -

रामनगर:-कार्बेट टाइगर रिजर्व के अन्तर्गत वन क्षेत्रों में अवैध अतिक्रमण को चिन्हीकरण कर इन्हें वन क्षेत्रों से हटाने की कार्यवाही निरन्तर गतिमान है। इसी क्रम में ढे़ला रेंज में गठित टीम द्वारा ला वन क्षेत्र में निर्मित तीन अवैध धार्मिक संरचनाओं का चिन्हीकरण करते हुए

यह भी पढ़ें 👉  कार्बेट टाइगर रिजर्व में हाथी सफारी दोबारा शुरू, ये है शुल्क

इनका धारणाधिकार पारित किये जाने के सम्बनध में आम जनमानस को सूचित किया गया था,परन्तु किसी भी जनमानस / संस्था द्वारा वन क्षेत्र में बनाई गयी धार्मिक संरचनाओं पर अपने धारणाधिकार को प्रस्तुत नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  एम.पी. हिन्दू इंटर कॉलेज रामनगर के दो विद्यार्थियों का राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए चयन

जिसके पश्चात् वन क्षेत्राधिकारी ढ़ेला के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा ढे़ला रेंज के अन्तर्गत अवस्थित तीनों अवैध धार्मिक संरचनाओं को हटाकर वन क्षेत्रों को अपने प्राकृतिक स्वरूप में लाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  शाइनिंग स्टार स्कूल, पीरुमदारा रामनगर ने प्रतिष्ठित विप्रो अर्थियन राष्ट्रीय पुरस्कार जीता, सीएम धामी ने की प्रसन्नता

इससे पूर्व बिजरानी रेंज से भी अवैध धार्मिक संरचनाओं को हटाया गया था। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में यह अभियान निरन्तर जारी है।

Ad_RCHMCT