बड़ी खबर-(रामनगर) अल्ली खाँ में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा मे अवैध खैर लकड़ी बरामद

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal ramnagar-आज दिनाँक 23-09-2025 की अपरान्ह अल्ली खाँ में उप प्रभागीय वनाधिकारी जसपुर तथा उप प्रभागीय वनाधिकारी, वन सुरक्षा दल, तराई पश्चिमी वन प्रभाग, रामनगर के नेतृत्व में वन सुरक्षा दल, तराई पश्चिमी वन प्रभाग, रामनगर, काशीपुर रेंज तथा पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में अतिक्रमण पर प्रशासन का कड़ा रवैया, मचा हड़कंप

छापे के दौरान मो० ताहिर पुत्र सलीम निवासी हजरतनगर, अल्लीखाँ के टाल स्वामी सारिक निवासी अल्ली खॉ के टाल से खैर प्रकाष्ठ लट्ठा तथा सोख्ता लगभग 15 कुण्टल बरामद किया गया।

जिसे भारतीय वन अधिनियम 1927 (उत्तरांचल संशोधन) 2001 की सुंसगत धाराओं में कार्यवाही करते हुए विभागीय अभिरक्षा में लेकर रामनगर कार्यशाला परिसर में सुरक्षित रखा गया है जिसकी फर्द

यह भी पढ़ें 👉  UKSSSC परीक्षा विवाद: जांच आयोग ने सीएम धामी को दी रिपोर्ट, सीबीआई जांच की सिफारिश

मौके पर तैयार की गयी। जिसमें विधिक कार्यवाही जारी है। संयुक्त कार्यवाही में निम्नानुसार अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे-

श्री संदीप गिरी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, जसपुर श्रीमती किरन साह, उप प्रभागीय वनाधिकारी, वन सुरक्षा दल, तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर श्री देवेन्द्र सिंह रजवार, वन क्षेत्राधिकारी, काशीपुर वन क्षेत्र श्री अशोक कुमार टम्टा, प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी, वन सुरक्षा दल श्री गोविन्द सिंह मेहता, एस आई, जसपुर श्री ललित सिंह, एस आई, जसपुर काशीपुर रेंज स्टाफ तथा वन सुरक्षा दल की टीम मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT