बड़ी खबर-मांँ गिरिजा मंदिर के टीले की सुरक्षा को लेकर मांँ गिरिजा मंदिर समिति के सदस्यों ने सीएम धामी से की मुलाकात

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी

देहरादून/रामनगर- मां गिरिजा मंदिर समिति रामनगर का एक प्रतिनिधि मंडल डा देवीदत्त दत्त दानी के नेतृत्व  उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को अवगत कराया की गिरिजा मुख्य मंदिर टीले पर दरारें पढ़ने से    मंदिर खतरे की जद में आ गया हे यदि समय रहते इसका टिटमेंट नही किया गया तो आस्था को गहरी चोट पहुंचेगी। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को बताया की आपके द्वारा रामनगर आगमन पर मंदिर सुरक्षा कार्य निर्माण का एस्टीमेट बनाने को कहा था जिसके बाद  सिंचाई विभाग इसके  सुरक्षा 

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(उत्तराखंड) हाजिरी लगाकर नदारद मिले प्रधानाध्यापक, निलंबित

आगढ़न लागत 923.49 लाख रुपया का इस्तीमेड प्रस्तुत किया हे इसे एक साथ सेंधान्तिक वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर इस खतरे से निजात दिलाए।प्रतिनिधि मंडल ने मां गिरिजा मंदिर को  मानस खंड मंदिर माला मिशन  से जोड़  तीर्थ स्थल का सौंदर्य करण करने, गिरिजा मंदिर समिति की वन भूमि लीज  नवीनीकरण ,मंदिर में पार्किंग स्थान प्रदान करने तथा बढ़ती श्रद्धालुओं की सख्या को दृष्टिगत रखते हुवे 2 हेक्टेयर भूमि मंदिर समिति को प्रदान करने मांग रखी।

यह भी पढ़ें 👉  श्री गोल्ज्यू सन्देश यात्रा का हल्द्वानी में भव्य स्वागत, निकाली गई कलश यात्रा

मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया सभी मांगो पर नियमानुसार कार्यवाही कर जनभावनाओं को आहत नही होने दिया जाएगा और मंदिर की  पूर्ण रूप से बाढ़  से सुरक्षा  की जायेगी गिरिजा मंदिर उत्तराखंड सहित पूरे भारत वर्ष की जनता का आस्था का मंदिर हे। प्रतिनिधि मंडल में समिति के महासचिव डा देवीदत्त दानी, कोषाध्यष डा निशांत पपने,संजय  डोर्बी, दीपक पांडे, नरेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित थे ।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali