रामनगर कांग्रेस के मिडिया प्रभारी विनय पड़लिया नें बताया की आज रामनगर नगर पालिका चुनाव के लिए पर्यवेक्षक गोविंद सिंह कुंजवाल के समक्ष डेढ़ दर्जन से अधिक दावेदारों ने अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है।
रामनगर नगर पालिका के निर्वतमान चेयरमैन हाजी मो अकरम, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री डॉ निशांत पपनै, अब्दुल कय्यूम, बाबर खान, धीरज सती, ताईफ खान, सनब्बर अली, अनिल अग्रवाल खुलासा, पंकज पाण्डेय, मो मुजीब, भुवन शर्मा, कलीम कुरैशी, तंजिम कुरैशी, फैजुल हक, अतुल सक्सेना, डॉ जफ़र सैफी, रुबीना सैफी ने आज अध्यक्ष पद पर कांग्रेस की ओर से दावेदारी पेश की है।