बड़ी खबर-विजयदशमी त्योहार के अवसर पर  रुद्रपुर शहर क्षेत्र की यातायात व्यवस्था (नो एंट्री),पढ़े

ख़बर शेयर करें -

विजयदशमी त्योहार के अवसर पर  रुद्रपुर शहर क्षेत्र की यातायात व्यवस्था (नो एंट्री),पढ़े

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर के निर्देशानुसार दिनांक 12.10. 2024 को विजयदशमी त्योहार के दृष्टिगत  यातायात प्लान जो दिनांक 12.10.2024 समय प्रातः 0700 बजे से रात्री 1100 बजे तक प्रभावी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के तूफान से पहले ‘निर्विरोध’ की धमाकेदार लहर!

नो एन्ट्री जोनः-

👉 शहर क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश प्रातः 0700 बजे से रात्री 1100 बजे तक पूर्व की भॉति निम्न स्थानों  इंद्रा चौक , सिडकुल चौक, तीनपानी , गाबा चौक से पूर्णतः वर्जित रहेगा।

👉 दुपहिया / चौपहिया वाहनों को मुख्य बाजार कट/बाटा चौक/अंग्रसेन चौक पर बैरियर लगाकर रोका जायेगा एवं प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पुलिस की वर्दी पहनकर बनाए गए वायरल वीडियो पर SSP नैनीताल का सख्त रुख, युवकों पर की गई कार्रवाई, वीडियो

👉 अग्रसेन चौक से बाटा चौक के मध्य कोई भी ठेली/वाहन खडा नही होगा व किसी भी प्रकार के वाहन (दुपहिया / चौपहिया) को उक्त मार्ग मे नही जाने दिया जायेगा।

👉 डी०डी० चौक से अग्रसेन चौक की ओर जाने वाले वाहन विशाल मेगामार्ट से होते हुये अग्रसेन चौक से अपने-अपने गन्तव्य की ओर जायेंगें।

यह भी पढ़ें 👉  (उत्तराखंड) रोडवेज़ बस और पुलिस वाहन तोड़फोड़ में 03 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पार्किंग व्यवस्था
👉 मुख्य बाजार कट के पास अतिक्रमण मुक्त क्षेत्र।
👉सिंचाई विभाग का मैदान।
👉अस्थाई न्यू ट्रैफिक पुलिस लाईन।
👉विशाल मेगा मार्ट पार्किंग।

Ad_RCHMCT