बड़ी खबर-(रेलवे न्यूज) रामनगर, लालकुआं और काठगोदाम से चलने वाली ट्रेनों के समय में बदलाव

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal रामनगर- पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल ने नई समय-सारणी लागू करने की घोषणा की है, जो 1 जनवरी 2026 से प्रभावी होगी। इस बदलाव के तहत रामनगर, लालकुआं और काठगोदाम से प्रस्थान करने वाली कई ट्रेनों के समय में संशोधन किया गया है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय नए समय का ध्यान रखें।मुख्य बदलाव इस प्रकार हैं।

काठगोदाम से चलने वाली ट्रेनें- 12039 काठगोदाम-नई दिल्ली एक्सप्रेस अब 15:15 बजे (पहले 15:10 बजे) प्रस्थान करेगी। 12207 काठगोदाम-जम्मूतवी एक्सप्रेस अब 18:15 बजे (पहले 18:10 बजे) रवाना होगी।- 12210 काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस भी अब 18:15 बजे (पहले 18:10 बजे) चलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  अंकिता भंडारी केस से संबंधित सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे भ्रामक तथ्यों के संबंध में पुलिस का स्पष्टीकरण, देखिये video


रामनगर से चलने वाली ट्रेने – 15056 रामनगर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस अब 19:45 बजे (पहले 19:55 बजे) प्रस्थान करेगी।  15063 रामनगर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस अब 05:50 बजे (पहले 05:30 बजे) चलेगी।25014 रामनगर-मुरादाबाद एक्सप्रेस अब 22:25 बजे (पहले 22:15 बजे) रवाना होगी। 25036 रामनगर-मुरादाबाद एक्सप्रेस अब 09:50 बजे (पहले 10:05 बजे) प्रस्थान करेगी।65306 रामनगर-मुरादाबाद मेमू अब 13:55 बजे (पहले 14:05 बजे) चलेगी। 65310 रामनगर-मुरादाबाद मेमू अब 21:00 बजे (पहले 21:10 बजे) रवाना होगी।

यह भी पढ़ें 👉  घोड़ा लाइब्रेरी महोत्सव में सीएम का धमाका, कालाढूंगी–नैनीताल को मिली करोड़ों की सौगात


लालकुआं से चलने वाली ट्रेनें 15062 लालकुआं-कासगंज एक्सप्रेस अब 19:45 बजे (पहले 19:50 बजे) प्रस्थान करेगी। 55302 लालकुआं-मुरादाबाद सवारी गाड़ी अब 08:25 बजे (पहले 08:40 बजे) चलेगी।55304 लालकुआं-मुरादाबाद सवारी गाड़ी अब 16:50 बजे (पहले 17:00 बजे) रवाना होगी।55312 लालकुआं-कासगंज सवारी गाड़ी अब 10:45 बजे (पहले 11:00 बजे) प्रस्थान करेगी। इसके अलावा, टनकपुर से दिल्ली जाने वाली 12036 एक्सप्रेस टनकपुर स्टेशन पर अब 16:00 बजे (पहले 16:10 बजे) पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें 👉  बच्चों की थियेटर, पेंटिंग, लेखन एवं सिनेमा की 8 दिवसीय कार्यशाला 1 जनवरी से…........


मंडल अधिकारियों के अनुसार, ये बदलाव रेलवे की नई समय-सारणी के अनुरूप किए गए हैं, जिससे संचालन में सुधार और यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी। यात्रियों से अनुरोध है कि वे स्टेशन या आधिकारिक रेलवे वेबसाइट से नवीनतम समय-सारणी की पुष्टि कर लें।

Ad_RCHMCT