Corbetthalchal ramnagar-दि0 21.09.25 को मौ0 रिजवान की दाखिला तहरीर बाबत खुद की बहन को अभि0 आलिम द्वारा बहलाफुसलाकर ले जाना तथा अभि0 द्वारा धोखाधड़ी से अपने खाते मे पैसे डलवाने की दाखिल की जिसके आधार पर थाना हाजा पर एफ0आई0आर0 नं0 352/25 धारा 318(4)/87 बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया था।
जिसकी विवेचना थाना हाजा से उ0नि0 सुरभि राणा द्वारा की जा रही थी दौराने विवेचना उ0नि0 सुरभि राणा द्वारा मुकदमा उपरोक्त मे 64(2)(एम) बी0एन0एस0 की बृद्धि की गई । जिसमे उच्चाधिकारीगणो द्वारा नामजद अभि0 आलिम की गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्देश दिए गए जिसके क्रम मे थाना हाजा मे शनिवार को अभि0 मो0 अलीम पुत्र बुन्दु हसन निवासी नियर छप्पर वाली मस्जिद खताड़ी थाना रामनगर जिला नैनीताल उम्र-30 वर्ष को पावर वर्ल्ड जिम गूलरघट्टी से गिरफ्तार कर मा0न्या0 के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।


