Corbetthalchal ramnagar-आज बुधवार को जिलाधिकारी के आदेशों के क्रम में रामनगर में स्थित जन सेवा केंन्द्रो का औचक निरीक्षण उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं राजस्व विभाग के टीम द्वारा किया गया।
जिसमें घास मंडी में स्थित एक सीएससी सेंटर पर अनियमितता पाए जाने पर उनके रिकॉर्ड को कब्जे में लिया गया तथा गूलरघटी में संचालित एक सीएससी सेंटर को अनियमिता के चलते सीज़ किया गया
एवं कानिया में संचालित एक csc सेंटर जो कि सावलदे की लोकेशन आईडी का था उसे भी मौके पर अन्यत्र स्थान पर संचालित पाए जाने पर सीज़ किया गया।




