बड़ी खबर-(रामनगर) सीएम धामी की बड़ी घोषणा फाटो जोन 12 महिने खुलेगा

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchalरामनगर (नैनीताल)-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला व फाटो रेंज का भ्रमण कर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत अपनी पूज्य माता श्रीमती बिशना देवी के नाम पर एक फलदार पौधे का रोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने राज्य के 40 वन प्रभागों में मानसून काल के दौरान फलदार पौधारोपण की घोषणा की, जिससे वन्य जीवों को जंगल में ही आहार मिल सके और मानव-वन्यजीव संघर्ष में कमी लाई जा सके।


मुख्यमंत्री ने कहा कि “जिम कॉर्बेट रिजर्व न केवल भारत बल्कि विश्व के लिए जैव विविधता का एक धरोहर स्थल है। यहाँ प्रतिवर्ष लाखों पर्यटक आते हैं, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलता है। सरकार का प्रयास है कि इस क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाकर और अधिक लोगों को रोजगार दिया जाए।”

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(उत्तराखंड) भारी बारिश का अलर्ट, इस जिले के स्कूलों में एक दिन का अवकाश घोषित


फाटो जोन अब पूरे वर्ष खुला रहेगा
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि फाटो जोन अब वर्षभर, यानी 12 महीने पर्यटकों के लिए खुला रहेगा। अभी तक यह जोन मानसून के समय बंद रहता था, लेकिन अब पर्यटक सालभर यहां की वन्यजीव विविधता और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकेंगे।


रेस्क्यू सेंटर का निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने कॉर्बेट रिजर्व स्थित रेस्क्यू सेंटर का भी निरीक्षण किया, जहाँ वर्तमान में 11 बाघ और 13 तेंदुए रखे गए हैं। उन्होंने केंद्र के और अधिक विकास के लिए भारत सरकार को प्रस्ताव भेजे जाने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड भारी बारिश के अलर्ट को लेकर सभी डीएम को दिये सावधानी बरतने निर्देश


फलदार पौधों से मिलेगा समाधान
वन्यजीवों के भोजन की समस्या को जंगल में ही हल करने हेतु राज्य सरकार द्वारा इस मानसून में सभी 40 वन प्रभागों में बड़े पैमाने पर फलदार पौधे लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने लोगों से ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान में भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि “प्रत्येक नागरिक को इस प्रयास में सहभागी बनना चाहिए।”


पर्यटन से बढ़ेगा रोजगार
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस क्षेत्र में वर्तमान में 100 से अधिक जिप्सियाँ संचालित हो रही हैं, जिससे स्थानीय लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिला है। पिछले कुछ वर्षों में इस क्षेत्र में 25 करोड़ से अधिक की आय स्थानीय लोगों को पर्यटन के माध्यम से प्राप्त हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  ताबड़तोड़ फायरिंग से सनसनी, बाइक सवार बदमाशों ने मचाई दहशत


उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में एंग्लिंगराफ्टिंग, और अन्य साहसिक पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है, और शीतकालीन यात्रा की शुरुआत से पर्यटन का दायरा और बढ़ा है। इसके अतिरिक्त कैलाश मानसरोवर यात्रा भी प्रारंभ की गई है।


इस मौके पर विधायक दीवान सिंह बिष्ट, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, जिलाधिकारी वंदना, पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा, निदेशक कॉर्बेट रिजर्व डॉ. साकेत बडोला सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

Ad_RCHMCT