रामनगर-मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के वर्ष 2025 तक नशा मुक्त देवभूमि अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल के आदेशों के अनुपालन तथा पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी रामनगर के मार्गदर्शन व अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व में थाना क्षेत्रान्तर्गत अवैध नशे के कारोबार के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत स्थानीय पुलिस टीम द्वारा बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से वाहन हुण्डई इओन नं0 UK 06Z 2275 कार से कुल 40.250 किलोग्राम गांजे की बड़ी खेप बरामद की गयी है।
उक्त घटना में पुलिस टीम रामनगर काशीपुर मार्ग पर देखरेख शान्ति व्यवस्था तथा वाहन चैकिंग में मामूर थी, जब उक्त पुलिस टीम हल्दुआ बैरियर से आगे शर्मा ढाबे के पास चैकिंग कर रही तो मौके पर ए0एऩ0टी0एफ0 टीम कुमाऊ युनिट के मौके पर आए जिनके साथ पुलिस टीम द्वारा मौके पर चैकिंग करने लगे कुछ समय बाद रामनगर की ओऱ से एक वाहन कार आता दिखाई दिया जो पुलिसकर्मियो को देखकर वापस मोढ़ने का प्रयास करने लगा परन्तु घबराहट के कारण वाहन बन्द हो गया । जिससे नाम पता पूछते हुए भागने का कारण पूछा तो उसने अपना नाम रणजीत सिंह पुत्र स्व0 उत्तम सिंह नि0 ग्राम थारी पीरूमदारा रामनगर नैनी0 बताया तथा वाहन को चैक करने पर उसके अन्दर दो कट्टे बरामद हुए जिनके बारे मे पूछने पर उसके द्वारा बताया कि साहब इसमे तेजपत्ता है जिसे मै पहाड से लेकर आ रहा हूँ।
शक होन पर हमराही कर्म0गणो की मदद से कट्टे को खोलकर देखा तो उसमे पत्तीनुमा फूलनुमा दानेदार ढेलेनुमा हरे रंग का पदार्थ भरा है जिससे गान्जे की गंध आ रही थी । वाहन व बरामदा गांजे को कब्जे पुलिस लेकर अभियुक्त को उनके जुर्म धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि हम यह गांजा राहुल नाम के व्यक्ति से लेकर आया हूँ । अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।
विवेचक -उ0नि0 जोगा सिंह कोतवाली रामनगर जिला नैनीताल
गिरफ्तारी टीम व0उ0नि0 द्वितीय मनोज नयाल- कोतवाली रामनगर
उ0नि0 राजेश जोशी – कोतवाली रामनगर
उ0नि0 विपिन जोशी –ए0एऩ0टी0एफ0 यूनिट कुमाउ
कानि0 889 CP भारत भूषण– कोतवाली रामनगर
कानि0 296 कविन्द्र सिंह कोतवाली रामगनर
कानि0 304 मेघा चन्द्र कोतवाली रामनगर
हे0क0 संजय कुमार –ए0एऩ0टी0एफ0 कुमाउ यूनिट
का0 इशरार अहमद –ए0एऩ0टी0एफ) कुमाउ यूनिट
गिरफ्तार अभियुक्तगण -रणजीत सिंह पुत्र स्व0 उत्तम सिंह नि0 ग्राम थारी पीरूमदारा रामनगर नैनी0
बरामदगी का विवरण 1-दो कट्टो के अन्दर क्रमशः 20.750 किलो ग्राम गांजा तथा 19.500 किलोग्राम अवैध गांजा कुल 40.250 कि0ग्रा0 गांजा
2-01 अदद वाहन हुण्डई इओन नं0 UK 06Z 2275 कार