बड़ी खबर-रामनगर पुलिस ने भारी मात्रा मे गांजे के साथ काशीपुर निवासी दो महिलाओं को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal ramnagar-माननीय मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड के द्वारा उत्तराखण्ड राज्य में “Drug Free Devbhoomi” कार्यक्रम के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी के निर्देशानुसार  क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस

यह भी पढ़ें 👉  अन्याय नहीं सहूंगी! — नामांकन निरस्त करने पर कॉलेज की छत पर पहुंची छात्रा, पुलिस ने बचाई जान

द्वारा कार्यवाही करते हुए आज दि0 04.09.25 को उ0नि0 गगनदीप सिंह मय पुलिस कर्मियो के साथ चैकिंग के दौरान चौकी गर्जिया से 500 मी0 आगे रपट्टे पर मोहान रोड मे अभियुक्ता 1.परमजीत कौर पत्नी सतनाम सिंह निवासी हाल पता गड्डा कालोनी  काशीपुर उ0सिं0 न0 व स्थायी पता डांदावाला थाना स्वार जिला रामपुर उ0प्र0 उम्र 40 वर्ष को कुल 07.938कि0ग्रा0 गांजे तथा 2. बबीता शर्मा पत्नी सौरभ शर्मा निवासी मधुवन नगर काशीपुर उ0सि0न0

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-पीएम मोदी की अध्यक्षता मे केंद्रीय मत्रिमंडल ने 8वें केंद्रीय वेतन आयोग के विचारार्थ विषयों को दी स्वीकृति

किरायेदार हरमन उम्र 37 वर्ष को कुल 07.674 कि0ग्रा0 गाजे के साथ गिरफ्तार किया गया बरामदगी के आधार पर थाना हजा पर एफ0आई0आर0 नं0 328/25 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत किया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई — 200 लीटर कच्ची शराब बरामद, 1000 किलों लाहन नष्ट, तीन गिरफ्तार, वीडियो


पुलिस टीम –
उ0नि0 गगनदीप सिंह 
कानि0 संदीप सिंह
कानि0 राजीव कुमार
म0का0 उषा कौर

Ad_RCHMCT