Corbetthalchal ramnagar-आज दि0 13.09.25 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल के आदेशानुसार प्रकाश चन्द्र आर्या पुलिस अधीक्षक हलद्वानी के पर्यवेक्षण मे क्षेत्राधिकारी लालकुआ श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल, सी0एफ0ओ0 श्री गौरव किरार के नेतृत्व मे तथा प्रभारी
निरीक्षक कोतवाली रामनगर के दिशानिर्देश मे पुलिस बल के साथ सत्यापन अभियान चलाया गया जिसमे अलग अलग टीम बनाई गई जिनके द्वारा खताडी क्षेत्र, गुलरघट्टी, पूछड़ी, कार्बेट कलोनी,कालूसिद्ध, भरतपुरी, पम्पापुरी क्षेत्रान्तर्गत कुल 750 व्यक्तियो का सत्यापन किया गया जिसमे बगैर सत्यापन के कुल 93 लोग पाए ।
जिनमे से 65 लोगो का चालान अंतर्गत धारा 81 पुलिस एक्ट का कर कुल 23500/- रू0 संयोजन शुल्क वसूला गया तथा 28 लोगो का अंतर्गत धारा 83 पुलिस एक्ट के चालान कर मा0न्या0 प्रेषित किया गया ।




