मानसून को दृष्टिगत रखते हुये जिलाधिकारी महोदय द्वारा पूर्व में कार्यालय के पत्र संख्या 1923/आ०प्र०पा०/2024 दिनांक 04 मई 2004 के कम में नाले/नालियों की सफाई कराये जाने की निर्देश दिये गये थे। मानसून के दौरान जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही है।
उक्त निर्देश के अनुपालन में नाले / नालियों खुली है अथवा नहीं का निरीक्षण किये जाने के सम्बन्ध में नगर निगम रूद्रपुर/काशीपुर अन्तर्गत समस्त वार्ड में जलभराव के सम्बन्ध में सूचना उपलब्ध कराये जाने हेतु निम्न अधिकारियों को सैक्टर मजिस्ट्रेट नामित किया जाता है।
अतः उक्त नामित सैक्टर मजिस्ट्रेट सम्बन्धित उपजिलाधिकारी व नगर आयुक्त से समन्वय स्थापित करते हुये नगर निगम रूद्रपुर/काशीपुर अन्तर्गत समस्त वार्डो के नाले/नालियों खुली है अथवा नहीं की जाँच के साथ-साथ जलभराव की अद्यतन स्थिति जिला आपदा प्रबन्धन
प्राधिकरण कार्यालय की ईमेल-ddmausn@gmail.com एवं Whatsapp group (USN disaster Control, USN Administration) एवं दूरभाष 05044-250250, 250719 एवं टोल फ्री नं0 1077 पर समय 02-02 घण्टे के अन्तराल में उपलब्ध कराने का कष्ट करें, उक्त आदेश आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 की धारा 51-60 के सुसंगत प्राविधानों के अन्तर्गत जारी किये जा रहे है।